Friday, January 13, 2012

Sangharsh

ज़िन्दगी और हमारी संघर्ष अभी जारी है ,
कभी वो हमपर और कभी हम उसपर भारी है ,
हर वक़्त लगता है रास्ता आगे सुनहरा है ,
मुश्किलों के कारवां गए हैं टल ,
सुकून के लम्हे है ,हवा है शीतल ,
तभी होता है एक घमासान,
होता है अहसास ये शांति क्षणभंगुर है ,
ना करो आराम हो जाओ सावधान ,
दूर क्षितिज पर एक और तूफ़ान अभी बाकी है
समस्याएं ही सच्ची प्रेमिका है, दूर जाके फिर वापस आती है
'सुख' मदिरा का नशा है कुछ पल की साकी है
जिंदगी और हमारी संघर्ष अभी बाकी है…..

- लोकेश चन्द्र राय